लोकल इंदौर 24 अगस्त । शहर में चोरों की गश्त लगातार जारी है ।शुक्रवार को भी चोरों ने5 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। विजय नगर पुलिस ने बताया कि महेन्द्र पिता केशव राव माले निवासी रामनगर के घर का पिछला दरवाजा तोडकर सोने चांदी के जेवरात एंव चांदी के 5 सिक्के कीमती 20000/- का चुराकर ले गया। वही तुलसी नगर में रहने वाले मुकेश पिता हरिकृष्ण पाठक के सुने मकान का ताला तोडकर प्रवेश कर लेपटॉप, कैमरा व अन्य सामान कुल कीमती 49,500/- का चुराकर ले गया।
जूनीइंदौर में कमल पिता नानकराम निवासी खातीवाला टैंक रॉयल अपार्ट के सुने मकान का ताला तोडकर प्रवेश कर सोने के जेवरात,आधार कार्ड एंव नगदी सहित चुराकर ले गया।
पप्पू पिता कन्नू प्रसाद जायसवाल निवासी गणेश मार्ग गांधी नगर के घर के पीछे के दरवाजे की सांकल तोडकर प्रवेश कर सोने की अंगूठी एंव नगदी 2-3 हजार रूपये कुल मश्रुका 10 हजार रूपये का चुराकर ले गया। इसी तरह राजेन्द्र नगर में इनाम पिता मोह0 रफीक खान 30 साल नि0 159 विजयपैलेस के घर का दरवाजे का ताला तोेडकर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात, हाथ घडी एंव नगदी 25 हजार रूपये कुल मश्रुका 30 हजार रूपये का चुराकर ले गया।