लोकलइंदौर १३ मार्च चन्दन नगर थाना इलाके में महज ५० रू के लेनदेन में एक युवक कि कुल्हाड़ी मार के हत्या कर दी गई पुलिस के मुताबिक घटना पञ्च मूर्ति नगर में हुई यहाँ रहने वाले प्रदीप प्रजापत कि घर के पास रहने वाले अजय और उसकी कथित पत्नी सुशीला ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी . पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मर्तक से ५० रु लेना थे इसी बात को लेकर उनका विवाद चल रहा था . आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है