लोकल इंदौर 16 अगस्त । अन्नपूर्णा में एक महिला को ससुराल वालों द्वारा 50 लाख के दहेज के लिए प्रताडित करने का मामला सामने आया है।अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक सोनाली भदौरिया का विवाह वर्ष 2007 में अमेरिका में रहने वाले विक्रम सिंह से हुआ था। लेकिन सोनाली को विक्रम ,सास सीता और ससुर मानसिंह 50 लाख के दहेज के लिए प्रताडित करते है। आरोपी इसके अलावा उसे सोने के जेवर लाने के लिए भी प्रताडित करते थे। पुलिस ने प्रकरण दहेज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।