लोकलइंदौर 16 नवम्बर ।यदि आप सफर कर रहे हैं और आपके पास 50 हजार से अधिक की नगद राशि है या सोने चांदी के जगवरात है तो उसका वैधानिक प्रमाण अपने पास अवश्य रखें।
विधान सभा चुनाव में खर्चे पर नजर रखने के दौरान आप से भी इस बारे में ये राशि पपाए जाने पर पूछताछ हो सकती है।
आयोग के अनुसार पासबुक , ए टी एम पर्ची और बिल दिखा कर यात्री अससुधिा से बच सकते है।