500 किलो मावा मिलवाटी की शंका में जप्त

लोकल इंदौर ८ अगस्त . ग्वालियर से आ रही एक बस में से शुक्रवार सुबह मिलवाटीमावा होने की शंका में जिले खाद्य विभाग के अधिकारियों ने 500 किलो मावा जप्त किया है , अधिकारियों के अनुसार उन्हें मुखबिर से इसकी सुचना मिली थी , बस की छत पर ये मावा 12 टोकरियों में था . मावे का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है . इस पर अभी किसी ने दावा नही किया है .