56 दूकान से अपहरण की कोशिश

लोकल इंदौर 01 अगस्त .पुरानी रंजिश के चलते गुरूवार रात 56 दूकान क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर उसके अपहरण की कोशिश की गई । बदमाश युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसे उठाकर ले जाना चाहते थे लेकिन भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण बदमाश ऐसा नहीं कर पाये और कुछ दूर लेकर उसे छोड़ दिया । घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र के 56 दूकान की ही । यहाँ पर राहुल राणा के साथ राहुल पटेल , अभिजीत और उनके साथियो ने मारपीट की । दरअसल राहुल पटेल एक लड़की से छेड़छाड़ करता था जिसके लिए राहुल राणा ने राहुल पटेल को रोका था । जिसके बाद दोनों में रंजिस हो गई थी । गुरूवार रात फिर दोनों आमने -सामने हो गए तब राहुल पटेल और उसके दोस्तों ने राहुल राणा की पिटाई कर दी । बदमाशो ने मारपीट के बाद राहुल राणा को अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की लेकिन भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण को राहुल को कुछ दुरी पर ले जाकर छोड़ गए । राहुल ने मामले की शिकायत तुकोगंज पुलिस में की है । पुलिस ने प्रकरण दर्जकर मारपीट करने वाले बदमाशो की तलाश शुरूकर दी है ।