भगोरिया में भूरिया ने दिखाया रंग

 bhuriya  bhagoriya 74477456सोंडवा/झाबुआ 23 मार्च विशेष । जिले के वालपुर में शुक्रवार को आयोजित भगोरिया पर्व उल्फसपूर्वक  मनाया गया और इस पिछले सालो की तरह इस साल का भी सर्वश्रेष्ठ भगोरिया का सरताज मिला ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया  ने भी अपने परिवार के साथ मेले का आनन्द लेते हुए मादल पर अपने हाथ आजमाए।
आदिवासी अंचलो में आयोजित होने वाला ये परम्परारिक पर्व भी आधुनिता की भेंट चढता जा रहा है।सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले अदिवासियों के हाथों में अब मोबाईल दिखा और जीन्स पेन्ट के साथ युवाओं के चेहरे पर मूंछे नही दिखी ।फिर भी इन मेलों की ख्यातर अब विदेशों तक पहुच चुकी है इसी कारण सैंकडो की संखया में विदेशी पर्यटकों को मांदल की थाप खींच लाई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया भी अपने परिवार के साथ इंदौर से हेलिकाफप्टर द्वारा सीधे वालपुर पहुंचे।
बाहरी पर्यटकों की मौजूदगी में अंचल के हजारों वनवासी भी पर्व के रंग में रंगे नजर आए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया इंदौर से हेलिकाफप्टर द्वारा सपरिवार सीधे वालपुर पहुंचे।
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा भगोरियों का प्रमोट करने के उद्देश्य से इंदौर से  ले जाए गए पत्रकारों के दल ने भी इस भगोरिया मेले का आनन्द लिया । सभी चित्र सभार ए पंचोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×