6 कुत्तों की मौत :मामला दिल्ली तक पहुंचा


ये एनजीओ आवारा कुत्तों की देखभाल करता है यहां पर 50 से ज्यादा आवारा कुत्ते है। जिनका इलाज और खान-पान एनजीओ संचालकों द्वारा देखा जाता है। सुबह अचानक नगर निगम के एक अधिकारी कुत्तों का शव उठाने पहुंचे तो एनजीओ संचालकों को घटना का पता चला। कुछ-कुछ दूरी पर ६ कुत्तों के शव मिले। जिसे देख वे भी सकते में आ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायतमें कहा किकुत्तों को जहर देकर मार दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।