लोकल इंदौर 17 अप्रेल। एक 6 साल के बालक को चीते के हमले से घायल होने पर उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना धार के मनावर के सडावडिया गांव की है। जहां बीती रात घर के बाहर सोै रहे अर्जुन नाम के 6 साल के बालक पर चीते ने हमला कर उसे ले जाना चाहा लेकिन बालक के चिल्लाने पर इकट्ठा हुए लोगो ने चीते को मारकर भगा दिया। बालक को घायल अवस्था में मनावर के सरकारी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।