मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना इंदौर में भी लागू

लोकल इंदौर 2 मई। मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की अब इंदौर में भी शुरूआत हो गई है। इसके अंतर्गत ऐसे माता-पिता जिनकी केवल बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है उन्हें हर माह 500 रु. की पेंशन प्रदान की जायेगी।
प्रदेश में लिंगानुपात के गिरकर गंभीर स्थिति में पहुंचने से चिंतित राज्य सरकार ने बेटों के मुकाबले बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिये किए जा रहे प्रयासों के तहत प्रयास 1 अप्रेल से प्रारम्भ की गई इस योजना को अब इंदौर में भी क्रियान्वित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अस योजना के तहत ऎसे माता-पिता जिनकी संतान केवल लड़कियां है, उन्हें 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। यह राशि 60 वर्ष की आयु के पश्चात् मिलेगी।इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान करने के लिए कुछ मापदंड भी तय किये गये है। केवल बेटियों वाले उन्हीं माता-पिता को 500 रु. की पेंशन दी जायेगी जों आकयर दाता न हो। पेंशन के लिए आवेदन करने के दिनांक को माता-पिता में से किसी एक की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।