लोकल इंदौर ५ नवम्बर .इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल से अगस्त की तुलना में 71 फीसदी यात्रियों की वृद्धी रिकार्ड की गई .
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कोरोना काल के ठीक 6 माह बाद सितबंर में इंदौर से 906 विमानों का संचालन हुआ है, जो अगस्त की तुलना में 58 फीसदी अधिक है। जबकि यात्रियों की संख्या में भी अगस्त की तुलना में 71 फीसदी की वृद्धि हो गई है। हाल ही में प्रबंधन ने सिंतबर की रिपोर्ट बना कर भेजी है। इसमें बताया गया है कि अगस्त में इंदौर से यात्री और निजी विमान मिला कर कुल 38678 यात्रियों ने यात्रा की थी। जबकि सिंतबर में यह संख्या बढ़कर 53919 हो गई है।
अक्टूबर में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद थी। हालांकि अभी अक्टूबर के आकंडे नहीं आ पाए हैं। इसके अलावा सितबंर में इंदौर एयरपोर्ट पर सभी प्रकार के मिला कर 906 विमानों की आवाजाही हुई है। जबकि अगस्त में इनकी संख्या 528 ही थी।