74वीं जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय स्पर्धा 5 फरवरी से इंदौर में
लोकल इंदौर 3 फरवरी ।भारतीय टेबल टेनिसमहासंघ के तत्वावधान में आगामी 5 से 10 फरवरी तक इंदौर में 74वीं जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय और अन्तर राज्यीय टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें पौने पांच लाख के पुरूस्कार वितरित किए जाएगें।
स्पर्धा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन और प्रदेश सरकार के खेल विभाग द्वारासंयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है । स्पर्धा के निर्देशक जयेश आचार्य और स्पर्धा के काम्पिटिशन मैनेजर एन गणेशन ने आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया करीब 600 खिलाडी स्पर्धा में भाग लेगे। उन्होंने बताया कि स्पर्धा बिहार को अलाट हुई थी मगर ऐन वक्त पर इसे इंदौर में आयोजित करने का फसला किया गया ।स्पर्धा 16 टेबल पर निटाकू गेंद से होगी ।म.प्र टीम के अंतिम आठ में आने की आशा जताई जा रही है।