786 का फुल बैलेंस और 786 SMS फ्री

logo bsnl लोकल इंदौर   24जुलाई .  रमजान के अवसर पर बीएसएनएल ने अपने प्री पेड़ मोबाईल  रिचार्ज  के लिए एक नया वाउचर लांच  किया है . 786 रुपए के इस काम्बो वाउचर में जंहा 786  का  फुल बैलेंस  मिलेगा वही इसमें 786SMS   भी  रहेंगे . ये प्लान आज 24 जुलाई से  केवल ३० दिनों के लिए ही है . इंदौर बीएसएनएल  के प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया कि विभाग ने प्रीपेड़ मोबाईल  के  लिए  ये सुविधा रमजान के अवसर पर  आज २४ जुलाई से शुरू की है , इसके तहत जारी रु.786   के इस कोम्बो वाउचर में जंहा 786  का  फुल बैलेंस  मिलेगा वही इसमें 786 SMS   भी फ्री रहेंगे .इनमे आधे SMS लोकल और आधे  नेशनल किये जा सकेंगे . ये सुविधा मात्र ३० दिनों तक ही उपलब्ध रहेगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×