लोकल इंदौर 24 जुलाई ।पीएमटी फर्जी वाडे में गिरफतार डॉ जगदीश सागर के यहां मिले रुपयों में एक नया खुलासा हुआ है। कई हजार रुपयों के नोटों के नंबर 786 है।पुलिस के मुताबिक उसके यहां से मिले सामान की जब जांच की जा रही थी ।उस समय ये पता चला कि प्राप्त नोटों में से कई के 786 के है, सागर से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसे 786 के नोट एकत्र करने का शोक है। इसके अलावा उसे टाउनशिप काट बिल्डर बनने का भी शोक था जिसके लिए उसने बडी संख्या में जमीन भी ले ली थी।