786 के वाउचर पर दो गुना टाक टाइम और 786 एसएमएस और इतना ही डाटा युजेस भी फ्री

इंदौर 23 जुलाई । रमजान एवं ईद के अवसर पर बीएसएनएल ने अपने 2जी और 3जी के प्रीपेड उपभेक्ताओं को रू.786/- का एक स्पेशल प्रीपेड रिचार्ज वाउचर/स्पेश ल टेरिफ वाउचर /प्रस्तुत किया है  जिसके तहत रू.786/- में जहॉं दो गुना का टॉक टाइम दिया जा रहा है, साथ ही 786 एसएमएस  के साथ एमबी डाटा का उपयोग भी किया जा सकेगा । यह एसटीवी आज से 90 दिनो के लिए बाजार में उपलब्ध है।

भारत संचार निगम लिमिटेड़ इंदौर के वरिष्ठ महाप्रबंधक  गणेश  चन्द्र पान्डेय ने  बताया कि बीएसएनएल ने रमजान एवं ईद के अवसर पर रू 786/- का एक स्पेशल  टेरिफ वाउचर प्रस्तुत किया है इसके तहत ग्राहको को जहॉं 786/- के बदले में 786 मिनिट बीएसएनएल नेटवर्क पर 786 मिनिट ही अन्य नेटवर्क पर बात करने की सुविधा होगी । काल की पल्स एक मिनिट की होगी ।

उन्होंने बताया कि इतना ही नही इस एसटीवी में  दो गुना टाक टाईम मिलेगा वहीं उन्हें 786 ही एसएमएस फ्री मे करने की सुविधा भी होगी ।  ये एसएमएस लोकल तथा नेश नल  दोनो ही किए जा सकेगें । इसके अतिरिक्त इस एसटी  वी 786 एमबी डाटा का उपयोग भी किया जा सकेगा ।इस रिचार्ज वाउचर की वैलेडिटी 90 दिनों की रहेगी ।  यह योजना सीमित अवधि के लिए ही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×