लोकल इंदौर 21 जुलाई। शहर के 30 स्कूलों की 80 टीमें 22 जुलाई से आरंभ हो रही इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उतरेंगी।
इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के जिला सचिव नीलेश वेद ने बताया बालक और बालिका वर्ग में होने वाले मुकाबले के लिए रिकॉर्ड प्रविष्टियां मिली हैं। सेठी वायर्स द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरसी मौर्य को प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक नियुक्त किया गया है। प्रशांत व्यास, आईजी पुरोहित और एनएस ठाकुर सहायक रैफरी होंगे। प्रतियोगिता के मुकाबले सुबह 10 बजे से आरंभ होंगे। उद्घाटन प्रेस्टीज ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. मन्मथ पाटनी, मप्र टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, सुधीर सेठी के आतिथ्य में होगा।