लोकल इंदौर २४ फरवरी . बीएसएनएल इंदौर ने अपनी फ्री मोबाईल सिम योजना में एक और सौगात अपने उपभोक्ताओं को देते हुए उनके मनपसंद नंबर फ्री में देने का निर्णय लिया है . 843 रूपये की कीमत वाले इन मनपसन्द नंबरों को १५ मार्च तक मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है.
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने आज बताया कि इंदौर बीएसएनएल ने अपनी वर्तमान में चल रही फ्री मोबाईल सिम योजना में एक और सुविधा देते हुए 843रूपये की कीमत वाले मनपसंद नंबरों को फ्री में देने का निर्णय लिया है . अब कोई भी उपभोक्ता इन नंबरों को आन लाइन देख कर फ्री में पोस्टपेड कनेक्शन के रूप में ले सकता है . आगामी 15 मार्च तक इस तरह के पोस्टपेड कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को मनपसनद नंबर के लिए 843 रूपये चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी. ये नंबर फ्री में लिए जा सकते है .