85 वार्डो का आरक्षण किया
लोकल इन्दौरः17 जुलाई. गुरुवार को इन्दौर नगर निगम के 85 वार्डो का आरक्षण किया गया. लाटरी सिस्टम से हुए इस आरक्षण में 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति, 13 वार्ड अनुसूचित जाति, 21 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित किये गये. शेष 48 वार्ड अनारक्षित रहे. इस प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों के लोग भी मौजूद थें.
गौरतलब है कि शहर की बढती आबादी तथा 29 गाँवों को शहरी सीमा में शामिल किये जाने के बाद शासन ने इन्दौर नगर निगम में आने वालों वार्डों की संख्या 69 से बढते हुए 85 कर दी थी. 15 नये वार्ड बनने के बाद पुरे शहर का नगरीय निकाय चुनाव के लिए फिर से वार्डों का परिसीमन किया गया था. इस परिसीमन में आये दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद गुरुवार को देवी अहिल्या बाई होल्कर विश्वविद्यालय के खंडवा परिसर के सभागृह में प्रक्रिया शुरु की गई. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित कलेक्टर सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थें.
वार्डों के आरक्षण के तहत 42 वार्ड महिलाओं के लिए सुरक्षित किये गये है. जिसमें से 11 पिछडा वर्ग, 2 अनुसूचित जनजाति, 7 अनुसूचित जाति, तथा 22 समान्य वर्ग के लिए है.शेष 43 वार्ड मुक्त है.