लोकल इंदौर 28 जून। देवभूमि उत्तराखंड में हुए दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित करने तथा बिछड़े-लापता लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के लिए इंदौर की अनेक संगीत संस्थाएं मिलकर स्वरांजलि का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम संयोजक कपिल पुरोहित ने बताया कि शनिवार, २९ जून २०१३ को शाम ०७ बजे इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में श्रद्धा और विश्वास के १००० दीप जलाए जाएंगे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद इंदौर के अनेक वरिष्ठ गायक-गायिकाएं स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगे। इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस आयोजन में संस्था स्वरांकन, संगीत कला संदेश, बैंड सिम्फनी, सारेगामा म्यूजिक स्वूâल, श्रुति संवाद, कला संस्कृति, अरंक, रिदम म्यूजिकल, सर्वदा-स्वरा, अभिनव कला समाज एवं दिव्य सार्थक सहभागी है।