88 पटवारियों का लाटरी पद्धति से तबादला
लोकल इंदौर 2 अगस्त,कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज कलेक्टर कक्ष में लाटरी पद्धति से तीन वर्ष से अधिक समय से जमे हुये 88 पटवारियों को लाटरी पद्धति से अन्य तहसीलों में पदस्थ किया गया तथा सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने अनुभाग में पटवारियों के हल्के भी तीन दिन के भीतर बदल दिये जायें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कोई पटवारी गृह तहसील में पदस्थ नहीं रहेगा तथा तीन साल से ज्यादा किसी भी तहसील में काम नहीं करेंगे और इसी प्रकार गंभीर अनियमितता की शिकायत वाले पटवारियों को भी हटा दिया गया है। इंदौर तहसील से 19, सांवेर तहसील से 20, हातोद तहसील से 5, देपालपुर तहसील से 23 और महू तहसील से 21 पटवारियों के लाटरी पद्धति से आज स्थानांतरण किये गये।