लोकल इंदौर 28 जून।नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने वाले विधायक व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश की तीसरी रात भी जेेेल में ही बीतेगी।
हालाँकि उनकी जमानत याचिका शुक्रवार को भोपाल की विशेष अदालत में दायर की गई। अदालत ने इंदौर से केस डायरी बुलाए जाने के आदेश दिए हैं।
इसके पहले गुरुवार को उनकी तरफ से अपर सत्र न्यायालय में जमानत अपील दायर की गई थी जहां अदालत ने अपने कार्य क्षेत्र का मामला नही होने का हवाला दे कर मामले को भोपाल की विशेष अदालत में प्रकरण ले जाने की बात कही थी।
कहा जा रहा है कि शनिवार केस डायरी आने के बादही आगे की सुनवाई होगी।