लोकल इंदौर 24 फरवरी।एक दिन पहले अन्ध गति से हुए हादसे ने जहाँ छह घरों के चिराग बुझा दिए थे, वही बीती रात इंदौर में तेज गति ने फिर 2 के जीवन छीन लिए। जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की गाड़ी पलट गई जिससे दो की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के हातोद थाना क्षेत्र में देर रात यह हादसा हुआ। बताते हैं कि रेडिमेड कारखाने में काम करने वाले 8-10 युवक दो कारों में सवार होकर अपने किसी मित्र के जन्मदिन की पार्टी मना कर तेज गति से कार चलाते हुए, हातोद से इंदौर की और आ रहें थे, तभी हातोद से कुछ आगे इनकी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।