ATM तोड़ रहा बदमाश पकडाया
इन्दौरः19 जुन,बुधवार आधी रात को एक बैंक का एटीएम तोड रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया. जिसे पुलिस तलाश कर रही है.
मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के पेनजॉन कॉलोनी का है. ऐक्सिस बैंक का एटीम इस क्षेत्र में लगा हुआ है. बुधवार रात करीब तीन बजे दो बदमाश एटीम को तोड रहे थें. तभी थाने का गश्ती दल वह पहुंचा गया. पुलिस को आता देख बदमाश भागने लगे और सकरी गलियों के अन्दर घुस गयें. पुलिसवालों ने घेरबन्दी कर एक बदमाश को पकड लिया. पकडे गये बदमाश का नाम अंकित यादव निवासी लक्ष्मणपुरा का बताया जा रहा है. जबकि उसका साथी हेमंत मेहरा फरार हो गया. पुलिस पकडे गये बदमाश को लेकर थाने पहुंची और उससे पूछताछ कर रही है. वही उसके फरार साथी को तलाश किया जा रहा है. दोनों बदम्स्श एटीम मशीन के बाहरी दरवाजे को तोड चूके थे. रुपये निकलने के लिए दुसरा दरवाजे को तोदने की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से एक टॉमी भी पुलिस ने जब्त की है.