atm लुटेरों से घायल सिक्यूरिटी गार्ड की मौत

लोकल इंदौर22 जुलाई ,इंदौर के नेमावर रोड़ पर दस पहले एटीएम लूटने की कोशिश को रोकने में लुटेरों की मार से घायल सिक्यूरिटी गार्ड की मंगलवार को मौत हो गई .
अलसुबह बैंक के एटीएम को लुटने की कोशिश एटीएम के सिक्यूरिटी गार्ड बाबी को लोहे की रॉड से पीटा जिससे वो घायल होने के साथ बेहोश भी हो गया , सिक्यूरिटी गार्ड को एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जिसकी आज मौत हो गई .पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया है