लोकल इंदौर 24 अगस्त।इंदौर में गणेश चतुर्दशी और मोहर्रम पर जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में कानून और व्यवस्था के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम और सीएसपी से कहा कि वे शाम को छ: बजे से 8 बजे तक एक साथ अपने क्षेत्र का संयुक्त दौरा करें। उन्होंने कहा की जिले में गणेश विसर्जन और मोहर्रम पर जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लोग घर में ही गणेश प्रतिमा और मोहर्रम के ताजिये ठंडा करें और किसी भी प्रकार का जुलूस न निकालें। कोरोना संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,जिससे भीड़भाड़ न हो।