लोकल इन्दौरः10 मार्च, सोमवार सुबह इन्दौर के तुकोगंज थाने क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि एक भाजपा नेता ब्याज की रकम वसूलने के लिए आये दिन उनके परिवार को धमका रहा था. जिससे परेशान होकर व्यापारी ने फाँसी लगाई है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साउथ तुकोगंज निवासी सुनील(51) पिता नन्दकुमार जैन अपने बेटा बेटी और पत्नी के साथ रहते थें. उनका ट्रांसपोर्ट का कामकाज था. सुबह बेटा उठा और पिता को उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया . बडी देर तक बेटे के आवाज देने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा को धक्का देकर तोडा. अनदर कमरें में सुनील जैन फाँसी के फन्दें में झुल रहें थें. तत्काल परिजन फान्दे से उतार कर अस्पताल ले गये. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर से पुलिस ने एक सुसाइट नोट बरामद किया है. जिसमें सुनील जैन ने भाजपा से जुडे नेता टीटू तिवारी ,उसके भाई बाबा तिवारी, राजू जलेबी और एक पुलिस वाले का नाम लिखा है. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता ने टीटू तिवारी से व्यापार के लिए 18 लाख रुपये उधार लिये थें. बदले में उन्होनें उनके पिता से चेक और अन्य दस्तावेज ले लिया था. उनके पिता ने 18 लाख के एवज में टीटू तिवारी को एक करोड रुपये दे चूके थे. लेकिन उसके बाद भी वह और उसके साथी गुंडों के माध्यम से लगातार उनके परिवारवालों को धमकी दे रहे थे कि रकम वापस करें. . पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.