BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले – P K के न आने से कांग्रेस को भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

लोकल इंदौर l भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल नहीं होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि प्रशांत किशोर कोई मास लीडर नहीं है, वे केवल रणनीतिकार है.. इसलिए उनके कांग्रेस में शामिल नहीं होने से कांग्रेस को भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। पीके केवल रणनीतिकार है, जबकि हम रणनितिकार और नेता दोनों है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि हम रणनीतिकार के साथ-साथ नेता भी हैं। उन्होंने राजनीति के अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है।
इंदौर में मिडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा में बकवास होने वाले बयान को विजयवर्गीय ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं और विधानसभा में नेता और नेता प्रतिपक्ष का बहुत अहम स्थान होता है। इतने वरिष्ठ राजनीतिज्ञ होने के बावजूद कमलनाथ ने ऐसा बयान दिया ये ठीक नहीं है। उन्हें इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए।विजयवर्गीय रेसीडेंसी कोठी में एक बैठक के सिलसिले में पहुंचे थे।
Indore : ये है इंदौर की “सिटीबस” जिसने 32 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया !