BJP राजनीति : शराब दूकान पर पत्थर फैकने के बाद उमा भारती में लिखा CM शिवराज को पत्र ….आप भी पढ़े

लोकल इंदौर l प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा कल भोपाल में शराब दूकान पर पत्थर फैकने के बाद आज एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा है l उमा भारती ने कल शराब दूकान पर पत्थर क्यों मारा इसका जिक्र करते हुए अनेक बात भी लिखी है l
उमा भारती ने शराब बंदी के लिए शराब दुकान में मारा पत्थर :BJP ने किया किनारा ..!
मीडिया में वायरल इस पत्र को आप भी पढ़े : उल्लेखनीय है कि कल उमा भारती द्वारा शराब दुकान पर ली गयी एक्शन को कांग्रेस ने CM इन वेटिंग का मसला बताते हुए गांधी वादीतारिके से शराब के खिलाफ आन्दोलन करने की बात कही थी l पत्र के अंश :
मैं कल 13 मार्च 2022 को महिलाओं के आग्रह पर भोपाल के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में शराब की दुकान एवं अहाता देखने के लिए गई वहां महिलाओं से जानकारी मिली कि यह मजदूरों की बस्ती है यहां मंदिर है, स्कूल है वह तीन साल से इन शराब की दुकानों को बन्द करने के लिए धरने, प्रदर्शन कर रहीं हैं प्रशासन आश्वासन भी दे देता है लेकिन यह दुकानें बन्द नहीं होती हैं। मैं उस दुकान से यह कहते हुए जैसे ही वापस मुड़ी कि मैं शासन से इस संबंध में बात करूंगी कि अचानक कुछ महिलाओं ने मुझे रोते हुए बताया कि यहां शराब पीकर शराब की दुकान के पीछे के रहवासी परिवारों की स्त्रियों एवं बच्चियों की तरफ खड़े होकर शराबी लोग लघुशंका करके महिलाओं और बच्चियों को लज्जित करते हैं।
शिवराज सिंह को लिखे पत्र को पढने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये :