लोकल इंदौर 9 दिसम्बर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर बुधवार सुबह उस समय भारी अफरातफरी मच गई जब यह सूचना मिली कि एयरपोर्ट पर बम रखा गया है। आनन-फानन मेंं सुरक्षा बलों द्वारा अराइवल टर्मिनल को खाली करवाया गया। और बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया ।
ये सब उस मॉकड्रील के तहत किया गया जो आपात स्थिति में संबंधित सुुुरक्षा बलों की दक्षता जांचने के लिए जाता है। ड्रील देख यहां मौजूद कई लोग घबरा गए, जिन्हें बाद में बताया गया कि यह अभ्यास किया जा रहा है।