लोकल इंदौर l इंदौर में आज सुबह एक निजी बैंक मैनेजर के यहाँ लोकायुक्त का छापा मारने की कार्यवाही शुरू की गयी l मिली जनाकारी के अनुसार आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ये कार्यवाहीकी जा रही है lप्रारम्भिक तौर पर अभी तक तक आय से अधिक डेढ़ करोड की सम्पत्ति का पता चला है शहर के पूर्वी क्षेत्र में की जा रही इस कार्यवाही के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है l
बाताया जा रहा है किमैनेजर के यहा दो साल पहले भी छापा मारा गया था l वे कुक्षी मनावर में पदस्थ है . उनका परिवार इंदौर में रहता है l कार्यवाही दोनों जगह की जा रही है l
शहर के पूर्वी क्षेत्र में की जा रही इस कार्यवाही के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है l
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश का सीएम बनते देखना चाहती है महिला सफाईकर्मी