लोकल इंदौर . ये है इंदौर का brts ,जिसे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है . इसे आईबस के लिए बनाया गया है ताकि लोक परिवहन को सुचारू रूप से चलाया जा सके . इस brts पर आम वाहनों का चलना प्रतिबंधित है . मगर इस पर जा रही इस बैलगाड़ी पर हमारे वरिष्ठ साथी अखिल हार्डिया जी के कैमरे की निगाह पड़ गयी . दो पहिया वाहन इस brts पर आ जाए तो 500 रुपए का जुर्माना देना होता है