BRTS में घुसा बाईक सवार

लोकल इंदौर १७ जुलाई बुधवार रात बीआरटीएस पर बाइक सवार एक युवक गाडी कंट्रोल नहीं कर पाया और बीआरटीएस की रेलिंग से टकरा गया । हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया ।
घटना बीआरटीएस रोड नवलखा की है । यहाँ बाइक सवार आशीष बारिश के पानी के चलते बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाया और बाइक सहित बीआरटीएस की रेलिंग से टकरा गया । हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया । जहा उसका उपचार जारी है ।