लोकल इंदौर . इंदौर बी एस ऍफ़ के रेवती रेंज शूटिंग केंद्र पर सोमवार १७ फरवरी से ४४ वीं अंतर सीमान्त प्लाटून वेपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है . इसमें देश भर से नामचीन निशानेबाज के साथ ११ फ्रंटीयारों से करीब ९०० शूटर भाग लेंगे . ये प्रतियोगिता २२ फरवरी तक होगी .