लोकल इंदौर 28 जनवरी। इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आए हरदा और दतिया के बदमाशों को इंदौर पुलिस ने दो पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है.
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि अभी तक हथियार बेचने वाले सिकलीगरों को पकड़ा जा रहा था, लेकिन क्राइम ब्रांच कई दिनों से शहर में कारसूत कहां से आ रहे हैं इस थीम पर काम कर रही थी। इसी बीच खुफिया तंत्र को खबर मिली कि नवलखा बस स्टैंड सुलभ शौचालय के पास कारतूस की बड़ी खेप देने आए दो बदमाश खड़े हुए है ।
INDORE NEWS:देवास की महिला को एक माह तक रखा भर्ती ,फिर आपरेशन कर निकाली 17 किलो की कैंसर गाँठ http://bit.ly/3ojfXjT
क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरांबदी की और दोनों तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 80 कारतूस और दो पिस्टल जब्त हुई हैं। आरोपियों के नाम मृत्युंजय उर्फ भोला बंगाली निवासी बंगाली कॉलोनी नदी पार हरदा और नूपेंद्र सिंह परमार निवासी दतिया हैं। दोनों इंदौर में कारतूसों की खेप देेने आए थे। दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के बड़े कारोबार के खुलासा होने की संभावना है।
INDORE NEWS:इंदौर प्रेसक्लब ने की मुख्यमंत्री से मीडिया माफिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग http://bit.ly/3qVuUdU