लोकल इंदौर १७ जनवरी . इंदौर पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को पकड़ा है जो सुनसान जगह देखकर प्रेमी युगलों को लूट लेते थे। बदमाश युवतियों के साथ हरकतें भी करते थे। कई युगल परिवार और इज्जत के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे।
तेजाजी नगर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी की रालामंडल घुमने आए रामप्रसाद अहीरवार को दो बदमाशों ने लूट लिया। अहीरवार महिला मित्र के साथ घुमने आया था। आरोपित बाइक से आए और पूछताछ कर लूट लिया। शनिवार को पुलिस ने मोहन चौधरी और कान्हा को पकड़ लिया है। आरोपियों ने लूट में शामिल होना कबूल लिया है।
नकली पुलिस और छेड़छाड़ का शक
पुलिस को शक है कि बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को लूटते थे। प्रेमी युगलों के साथ गलत हरकत करने का शक भी है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि भंवरकुआं थाना पुलिस ने पूर्व में भी ऐसे गिरोह को पकड़ा था। बदमाश कई युवतियों के साथ दुष्कर्म भी कर चुके थे।