लोकल इंदौर ५ मई। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण नए इलाकों में भी मिल रहा है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद शंकर लालवानी के बंगले के पास एक काेरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। वहीं अन्य जानकारी के अनुसार यहां एक से अधिक मरीज मिले हैं। हालांकि अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीज के परिवार के अन्य सदस्यों की सैंपलिंग की गई है।उल्लेखनीय है कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी पूर्वी क्षेत्र में मनीषपुरी कॉलोनी में रहते हैं। यह सघन पॉश काॅलोनी है। कोरोना पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी हरकत में आ गया। मरीज के संबंध में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।