लोकल इंदौर १३ दिसम्बर। इंदौर में शनिवार को फिर ४ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई ,जबकि कल ही ४२७ नए संक्रमित पाए गए। शहर में अब तक कोरोना संख्या 48697 हो गई। अब तक कोरोना से शहर में 811 व्यक्तियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है की मरने वालों में अधिकांश किसी ने किसी बीमारी से पीड़ित थे एक रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में
अस्थमा के 76
डायबिटीज के 391
पल्मोनरी के 08
हाय ब्लडप्रेशर के 344
कॉर्डियक के 121
के मरीज शामिल थे