लोकल इंदौर 4 जनवरी। इंदौर में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है। डेली कॉलेज परिसर में सोमवार को छह और मृत कौवे मिले। इसके साथ ही अब मृत कौवों की संख्या 154 हो गई है।
बर्ड फ्लू की आशंका के बीच डेली कॉलेज के आसपास के एरिया में सक्रियता बढ़ा दी गई। वहीं, इंदौर चिड़ियाघर काे भी सर्विलांस एरिया मानते हुए दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। यहां पर सुबह-शाम पक्षियों के पिंजरे, जालियों सहित मुख्य स्थानों पर एंटी वायरल ड्रग का भी स्प्रे करवाया जा रहा है।