लोकल इंदौर 10 दिसम्बर। इंदाैर में लोकयुक्त पुलिस ने मंगलवार काे बिजली विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री और उसके बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा । बिजली लोड बढ़ाने के नाम पर ये 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रहे थे ।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार सोनी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के डिविजनल इंजीनियर अजय व्यास और बाबू प्रकाश शाह को 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। दोनों ने मीटर का लोड बढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार अनुसार पश्चिम क्षेत्र में एक नया होटल में लोड बढ़ाने के लिए कंपनी के कर्मचारी के जरिए 25 रुपए हजार रिश्वत की मांग की थी। मंगलवार को अपने बाबू के जरिए ही ये अपने कार्यालय में रिश्वत ले रहे थे।
ट्रांस्फॉर्मर लगवाने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे थे
फरियादी सोनी निवासी काॅलाेनी नगर ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि था कि मल्हारगंज क्षेत्र में होटल के पास ही एक मल्टी है, जिसके पास एक बैंक है। यहां पर लोड बढ़ाने के लिए एक ट्रांस्फाॅर्मर लगाया गया था। अब होटल खुलने से लोड बढ़ गया है, जिससे नए ट्रांस्फाॅर्मर की जरूरत थी। इसी के एवज में रुपए की मांग की थी।