लोकल इंदौर २३ अक्टूबर , इंदौर में दीपावली से पहले अनेक बैंक हाथोंहाथ कर्जा दे रही है .२३-24 अक्टूबर गुरूवार और शुक्रवार को ये बैंक एक शिविर लगा कर ये कर्जा बांटेंगी .
इंदौर के जाल सभागृह में त्यौहार के दौरान मांग को देखते हुए उसे पूरा करने के लिए ये कर्जा बांटा जा रहा है . इसमें बैंक आफ महाराष्ट्र ,पीएसबी ,एन बी एसएफ़ ,एच ऍफ़ सी एम ऍफ़ सी सिडबी और एनी निजी बैंक भी भाग लेंगे .इस दौरान कृषि, रिटेल वाहन ,आवास शिक्षा और व्यक्तिगत श्रेणियों के कर्जे तुरंत स्वीकार किये जायेगे . इन सबके बीच आधार का पंजीयन और उसमे सुधार कार्य भी होंगे