लोकल इंदौर 3 जुलाई .शहर के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत महिला डाक्टर से उसे प्यार हो गया और वह उसके साथ रहने के लिए बेंगलुरू से इंदौर आ गई और अस्पताल में हंगामा करने लगी .
डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस महिला को थाने ले गई। यहां पिता भी पहुंचे और माफीनामा देकर बेटी को ले गए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने कुछ समय पहले ही इस महिला की डिलीवरी करवाई थी . महिला को डॉक्टर का व्यवहार पसंद आया और वह डॉक्टर से संपर्क में रही। दोनों में बातें होती रही। कुछ समय बाद महिला के व्यवहार में अप्रत्याशित बदलाव आया और वह डॉक्टर से प्यार का इजहार कर बैठी। वह महिला डॉक्टर के साथ ही रहने का बोलने लगी। इसी के लिए वह बंगलूर से इंदौर आ गई . बताया गया है कि महिला का पति अमेरिका में है और वह पिछले कुछ समय से बेंगलुरू में रह रही थी।