लोकल इंदौर ९ फरवरी ।खजराना गणेश मंदिर में लगी 35 दानपेटियां में आये दान की राशी आज मंगलवार से गिनी जायेगी , कल करीब एक साल के बाद इन्हें खोला गया है। इनमें निकले नोटों की गणना दो दिन तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार प्रशासक के आदेश पर हर वर्ष चौथे माह में दानपेटियों को खोला जाता है .फरवरी के बाद दान पेटी जून में खोली जाना थी लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउनकेकारण यह संभव नहीं हो सका।
पिछले साल फरवरी माह में दानपेटियां खोली गई थीं। उस समय करीब 26 लाख रुपए नगद और जेवर ,आदि निकले थे .