लोकल इंदौर ९ जनवरी। प्रदेश के देह व्यापार और ड्रग सप्लाय काण्ड में लिप्त आरोपी सागर पिता बालकिशन जैन के गुलाब बाग स्थित मकान के अतिक्रमण को आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर तोड़ दिया।यहां मार्जिनल ओपन स्पेस (एमओएस) कवर कर दो कमरे और अन्य तरह का अवैध निर्माण कर लिया गया था। इस मकान में काफी एमओएस कवर कर अवैध निर्माण किया गया था ।इसी तरह दूसरी कार्रवाई सूरज अंबाराम जाट के घर पर हुई।
शनिवार को लसूड़िया क्षेत्र में दो ड्रग माफियाओं के मकानों के अतिक्रमित हिस्से तोड़े गए हैं। मौसम खराब होने के बावजूद नगर निगम का रिमूवल दस्ता अधिकारियों के साथ सुबह ही मौके पर पहुंच गया है और अधिकारियों का इशारा होने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है।