लोकल इंदौर। शहर में लड़कियों के स्कूल में काम करने वाला चपरासी अपने काम के दौरान स्कूल में ही बैठकर मोबाइल पर अश्लिल फिल्म देखता था। गत दिनों परीक्षा के दौरान डीईओ ने स्कूल का दौरा किया, जब वे चपरासी के पास आ गए तब भी वह अश्लिल फिल्म देखने में मगन रहा। इस मामले का भंडाफोड़ होने के बाद अब इस चपरासी को निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि बड़ा गणपति स्थित बालिकाओं के शासकीय शारदा कन्या विद्यालय के भृत्य विकास तिवारी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह समय पर स्कूल नहीं आता है और समय से पूर्व स्कूल से चला जाता है। वरीष्ठों का आदेश नहीं मानता है, काम की अवहेलना करता है।
इसके साथ स्कूल के स्टाफ के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया था कि भृत्य समय में मोबाइल पर लगातार अश्लिल फिल्में देखता रहता है। उक्त कदाचरण को देखते हुए चपरासी विकास तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस चंपरासी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच पूरी होने पर और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। निलंबन के दौरान उसे बीईओ कार्यालय पर अटैच किया गया है।