लोकल इंदौर 20 जून ।मंगलवार शाम अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुए एक इंजीनियरिंग के छात्र आषीष पटेल की उस समय जान पर बन आई जब वो बस की छत पर अपनी सायकल बांध रहा था और लापरवाह बस चालक ने बस आगे बढा दी।घटना में वो बस से नीचे आ गिरा इसके बाद उसकी सायकल बिजली के तारों में लटकी रह गई। घटना से करीब 1 घंटे तक बिजली बाधित रही। घटना में आषीष को चोटे आई है। वही बस चालक लापरवाही पूर्वक बस को निकाल कर ले गया। इस दौरान क्लीनर अपनी जान हथेली पर रख डंडे से तार को दूर करता रहा देखे लाइव विडियों।