मुंबई में उड़ रही है सलमान खान के एक और भाई के तलाक की खबरें ,अरबाज के बाद सोहैल लेंगे तलाक

सोहैल पत्नी सीमा और दोनों बेटों के साथ (image Credit - OrisaaPost)
इंदौर। इंदौर में जन्मे फ़िल्मी सितारे सलमान खान और विवादों का चोली दामन का साथ है. सलमान खुद तो अभी तक कुंवारे है पर उनके दोनों छोटे भाई शादी से तलाक तक का सफर पूरा कर रहें है. अरबाज अपनी पत्नी मलाइका से तलाक ले चुके है अब छोटे भाई सोहैल की बारी है. मुंबई में ये खबरें है कि सोहैल अपनी पत्नी सीमा से तलाक लेने जा रहें हैं. हालांकि अभी तक इन दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
वैसे फिल्म इंडस्ट्री में सोहैल की अपनी कोई पहचान नहीं है. वे सलमान के भाई रूप में ही जाने जाते है. 24 साल पहले उन्होंने सीमा सचदेवा को उनके घर से भगाकर उनसे शादी की थी. इनके दो बेटे भी है.