लोकल इंदौर 30 जनवरी।इंदौर में आज सुबह मांगलिया के नजदीक आज सुबह एक कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लग गई । 4 मंजिला कोल्ड स्टोरेज
में काफी अनाज रखा हुआ था ।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मांगलिया के नजदीक राउखेडी में स्थित कोल्ड स्टोरेज में आज तड़के आग लगी। सुबह करीब 6 बजे फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली जिसके बाद दमकल विभाग और नगर निगम की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। एस मित्तल नाम से कोल्ड स्टोरेज ग्रामीण अंचल में बना हुआ है। चार मंजिला कोल्ड स्टोरेज
काफी लंबे चौड़े इलाके में बना हुआ है। उसमें अनाज, आलू सहित काफी मात्रा में खाद्य सामग्री रखी हुई थी।
कोल्ड स्टोरेज के चौकीदार ने सबसे पहले धुआं उठते देखा तो मामले की खबर की थी।
ये भी पढ़े:-
*Indore News Khajrana Ganesh:खजराना गणेश मंदिर पर कल से तिल चतुर्थी मेला :2 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से होगा श्रृंगार*