Home खेल देश में पहली बार इंदौर में होगा ये आयोजन -बोले मंत्री...
लोकल इंदौर। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने वर्ष 2020 की 20-सूत्रीय विभागीय कार्य-योजना की जानकारी देते हुए भोपाल में बताया कि देश में पहली बार वर्ल्ड ड्रेगन बोर्ड चैम्पियनशिप का आयोजन इंदौर में किया जायेगा। इसके साथ ही इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ का निर्माण भी शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इंदौर में स्वीमिंग अकादमी की स्थापना भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय इंटीग्रेटेड कॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ेंगे। इससे विद्यार्थी कहीं सेभीअधोसंरचना, पाठ्यक्रम, विभागीय योजनाओं आदि की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेंगे। श्री पटवारी ने बताया कि खेलों को आमजन से जोड़ने के लिये जल्द ही स्पोर्ट्स टूरिज्म पॉलिसी बनाई जाएगी।
लोकल इंदौर का एप गूगल से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें... 👇
