लोकल इंदौर २ जनवरी। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज इंदौर में सार्वजनिक रूप से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा दिया कि अब उन्हें कोई नहीं पूछता है!
उल्लोलेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष रहने के बाद से ताई को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। लेकिन ताई हमेशा कहती रही हैं, वो अभी भी बहुत सक्रिय हैं। शनिवार को र्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रंगकर्मियों के बनाए जा रहे कला विधिका और गांधी हॉल का दौरा किया इस अवसर उन्होंने समर्थकों के लिए निगम चुनाव में टिकट मांगने को लेकर कहा कि अब उन्हें कौन पूछेगा। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार में इंदौर उचित प्रतिनिधित्व देने की की भी मांग जरूर की है। ताई ने कहा कि इंदौर में ज्यादा मंत्री मिलते हैं, तो आनंद की बात है। नहीं मिलते हैं, तो रोष जाहिर करना चाहिए।