लोकल इंदौर १४ जून .मुकाबला गब्बर और उसके बीच था . गब्बर अपनी पुरी तैयारी के साथ आया था . गब्बर के आते ही उसने आँख मिचोली का खेल शुरू कर दिया , गब्बर परेशान ,उसकी बैचेन नजरे उसे खोज रही थी .आखिर में गब्बर ने उसे दबोच ही लिया .
रोचक घटना चंद्रपुरी काॅलोनी की है। यहां रहने वाले डॉ. मनीष वर्मा की खड़ी कार में एक सांप छिपकर बैठ गया । कार में घुसे सांप को बाहर निकालने के लिए मनीष ने चिड़ियाघर के प्रभारी डाॅ. उत्तम यादव को कॉल किया। यादव ने जू के विशेषज्ञ गब्बर को मौके पर भेजा।गब्बर ने सांप को कार के भीतर खोजा, डिक्की में और फिर बोनट खोलकर देखा। ऊपर से यहां भी नागराज कहीं नज़र नहीं आए। इसके बाद गब्बर ने वायर को हिलाया तो हल्की हलचल नज़र आई। गौर से देखने पर सांप वायरों के बीच आराम फरमा रहा था। गब्बर को देखते हुए नागराज काे गुस्सा आ गया और वह फुंफकारने लगा। इसके बाद गब्बर ने लोगों को हटाते हुए पूंछ पकड़कर नागराज को बाहर खींचा। बाहर खींचते ही उन्होंने सांप का मुंह दबा लिया, ताकि वह डस ना सके। गब्बर ने सांप को नापकर देखा और फिर उसे चिड़ियाघर ले गए।